बीकानेर: ढिलाई स्कूलों की, भुगत रहे हैं दो हजार से अधिक विद्यार्थी - Khulasa Online बीकानेर: ढिलाई स्कूलों की, भुगत रहे हैं दो हजार से अधिक विद्यार्थी - Khulasa Online

बीकानेर: ढिलाई स्कूलों की, भुगत रहे हैं दो हजार से अधिक विद्यार्थी

बीकानेर. कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में जिन विद्यार्थियों का परिणाम रोका गया है। उनमें किसी भी विद्यार्थी की कोई गलती नहीं थी। जिन स्कूलों में ये विद्यार्थी अध्ययनरत थे, उन स्कूल संचालकों ने इन विद्यार्थियों के तय समय सीमा तक न तो सत्रांक और न ही प्राप्तांक संबंधित विभाग को भेजे।
ऐसे में इन विद्यार्थियों का परिणाम रोक दिया गया। इस वजह से ये विद्यार्थी तनाव में हैं। अब शिक्षा विभागीय परीक्षाएं (पंजीयक) ने एक आदेश जारी कर ऐसे विद्यार्थियों के सत्रांक तथा प्राप्तांक 25 मई तक भेजने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के प्राचार्य को आदेश भेजा गया है। गौरतलब है कि परिणाम खुद शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने निकाला था। आदेश में कहा गया है कि प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8 ) 2023 में परीक्षार्थियों के सत्रांक एवं परीक्षा प्राप्तांक विद्यालयों एवं मूल्यांकन केन्द्रों द्वारा पोर्टल पर तय अवधि में अपलोड नहीं किए गए थे। इस वजह से 2438 विद्यार्थियों के परिणाम रोक दिया गया। जबकि पंजीयक ने परीक्षा परिणाम तैयार कर 17 मई को शिक्षा निदेशालय के हैरिटेज भवन में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला से परिणाम जारी कराया था। प्रदेश के 2438 विद्यार्थियों के सत्रांक तथा प्राप्तांक नहीं भेजे गए हैं। इसमें सबसे अधिक बीकानेर जिले के विद्यार्थी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, बीकानेर के 554 विद्यार्थी इस सूची में शामिल हैं। इसके अलावा अजमेर के 304, अलवर के 47, बांसवाड़ा 27, भरतपुर 3, भीलवाड़ा 2, बूंदी 1, चितौड़गढ़ 97, चूरू 1, धौलपुर 9, श्रीगंगानगर 6, हनुमानगढ़ 1, जयपुर 82, जैसलमेर 16, जालौर 166, झालावाड़ 1, झुंझुनूं 14, जोधपुर 93, कोटा 187, नागौर 45, प्रतापगढ़ 28, सवाई माधोपुर 332, सीकर 319, सिरोही 97, टौंक 1 तथा उदयपुर 5 विद्यार्थियों के सत्रांक एवं प्राप्तांक नहीं भेजे गए थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26