
बीकानेर: बरसात में धराशायी हुआ मकान, खुले में रह रहा परिवार





बीकानेर। महाजन समीपवर्ती साबनिया में बरसात एक विकलांग व्यक्ति के परिवार पर कहर बन गई। बरसात से कच्चा मकान गिर जाने से परिवार खुले आसमान तले बैठा है। जानकारी के अनुसार साबनिया में हुई अच्छी बरसात से गांव के केसराराम मेघवाल का कच्चा मकान धराशाही हो गया। गांव के मांगीलाल मूंड ने बताया कि गनीमत रही कि मकान गिरा तब परिवार के सभी सदस्य जैसे तैसे बाहर निकल गए। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। मकान गिरने से घरेलू सामान नीचे दब गया। जिससे परिवार को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। मकान गिरने की सूचना ग्रामीणों ने महाजन उपतहसीलदार मदन सिंह यादव को देकर नुकसान का सर्वे करवाकर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने की मांग की।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |