
बीकानेर: बस में कर दी तोड़-फोड़, दो के खिलाफ मामला दर्ज







बीकानेर। लूणकरनसर थाने में बस संचालन के रूट को लेकर तोड़-फोड़ करने के मामले को लेकर रविवार को दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। लूणकरनसर थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि भादरा के ग्राम कुंजी निवासी बस चालक रामनिवास पुत्र उम्मेदसिंह जाट ने रिपोर्ट में बताया कि 22 जुलाई को सुबह 10 बजे राजमार्ग-62 पर लूणकरनसर के रोझां चौराहे पर आरोपियों ने बस में तोड़-फोड़ कर नुकसान पहुंचाया।
