
रविवार का राशिफल:सिंह राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा दिन है और धनु राशि वालों को मिलेगा किस्मत का साथ






मेष : जिस काम की कोशिश कर रहे थे। उसके उचित परिणाम मिलने वाले हैं। प्रॉपर्टी या किसी काम को लेकर कोई नजदीकी यात्रा का प्लान बनेगा। घर के बड़े बुजुर्गों का मान सम्मान व आदर बनाए रखें। उनका स्नेह आशीर्वाद आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा।
वृष : दिन मन मुताबिक तरीके से व्यतीत होगा तथा अधिकतर काम काम सुचारू रूप से बनते जाएंगे। नई ऊर्जा और स्फूर्ति की अनुभूति होगी। कोई कार्य सिद्धि भी संभव है। घर में नजदीकी संबंधियों की आवाजाही रहेगी।
मिथुन : ग्रह स्थिति आपके पक्ष में हैं। कई तरह की गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी तथा विशिष्ट लोगों के साथ लाभदायक संपर्क भी बनेंगे। दोस्तों तथा संबंधियों के साथ भी मेल मिलाप रहेगा। सकारात्मक विषयों पर वार्तालाप भी होगा।
कर्क : घर में मेहमानों के आगमन से चहल-पहल भरा माहौल रहेगा। पारिवारिक तथा व्यवसायिक गतिविधियों में संतुलन बना कर रखने से उचित व्यवस्था बनी रहेगी। युवाओं को अपने अध्ययन और करियर के प्रति एकाग्रता रखने से उचित परिणाम मिलेंगे।
सिंह: नजदीकी संबंधों से मेल मुलाकात होगी तथा विशेष मुद्दों पर लाभदायक विचार विमर्श भी होगा। मानसिक सुकून पाने के लिए धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी समय व्यतीत करेंगे। कोई उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने से राहत मिलेगी।
कन्या : अपने व्यक्तिगत खास गतिविधियों को निपटाने का उचित समय है। व्यस्तता के बावजूद घर परिवार तथा सगे संबंधियों के लिए भी समय निकाल लेंगे। युवाओं को अपने किसी प्रोजेक्ट में सफलता मिलने से राहत मिलेगी।
तुला: किसी समारोह आदि में जाने का अवसर मिलेगा और महत्वपूर्ण लोगों के साथ मुलाकात लाभदायक रहेगी। घर तथा व्यवसाय दोनों जगह उचित सामंजस्य बना रहेगा। अगर प्रॉपर्टी संबंधी कोई मामला अटका हुआ है, तो उसके हल होने के उचित संभावना है।
वृश्चिक: वित्तीय योजनाओं संबंधी गतिविधियों पर अपना विशेष ध्यान केंद्रित रखें। आपके काम समय अनुसार संपन्न होते जाएंगे। आय के साधनों में भी सुधार आएगा। घर में किसी अविवाहित व्यक्ति के लिए रिश्ता भी आने की संभावना है।
धनु : दिन मन मुताबिक तरीके से व्यतीत होगा। पिछले कुछ समय से जो दीर्घकालीन योजनाएं बन रही हैं, उस लक्ष्य को हासिल करने का उत्तम समय आ गया है। कुछ समय कलात्मक और मनोरंजन संबंधी कार्यों में भी व्यतीत करने से सुकून मिलेगा और तरोताजा महसूस करेंगे।
मकर : आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। चिंता ना करें, इसके उचित परिणाम ही मिलेंगे। बच्चों से संबंधित चल रही किसी समस्या का भी समाधान मिलने से राहत रहेगी। खुद को भावनात्मक रूप से मजबूत रखने से किसी की मदद की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
कुंभ :अनुभवी लोगों के साथ में मुलाकात के अवसर मिलेंगे तथा आपके द्वारा लिए गए निर्णय सकारात्मक और फायदेमंद रहेंगे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में आ रही किसी परेशानी से राहत मिलेगी। इस समय कोई धार्मिक अथवा मनोरंजन संबंधी यात्रा भी संभव है।
मीन : पारिवारिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आपके प्रयास और मेहनत कामयाब रहेंगे। सिर्फ भावुकता की बजाय अपनी बुद्धि बल और कार्य क्षमता का ज्यादा उपयोग करें। प्रभावशाली लोगों के साथ समय व्यतीत करने से आपके स्वभाव में भी परिवर्तन आएगा।


