राज्य तैराकी में पदक जीतने वाले कोच व खिलाड़ियों का सम्मान - Khulasa Online

राज्य तैराकी में पदक जीतने वाले कोच व खिलाड़ियों का सम्मान

बीकानेर. 1 जून से 5 जून तक जयपुर मैं आयोजित हुई राज्यस्तरीय जूनियर सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता मैं बीकानेर के दो तैराकों ने शानदार प्रदशर्न किया ।चिराग चौहान व यशवीर सिंह मेडतिया ने बीकानेर के खाते मैं 2 गोल्ड व 2 ब्रॉन्ज दिलवाए। इस अवसर पर तैराकी संग के सचिव गिरिराज जोशी ने कोच नवीन सेवग का सम्मान किया । बीकानेर की विभिन्न संस्थाओं ने कोच व खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अपने संदेश प्रेषित किये । मुक्ति संस्था के अध्यक्ष हीरालाल हर्ष सखा संगम के एन.डी. रंगा एकलव्य तीरंदाजी के अनिल जोशी व तैराकी संगम की और से संजय व्यास दिनेश साध औऱ मुकेश व्यास मनीष भादू व अनुजी पुरोहित ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर औऱ कोच श्री नवीन को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26