ऊर्जा मंत्री भाटी का बीकानेर में पांच दिवसीय दौरा निरस्त - Khulasa Online ऊर्जा मंत्री भाटी का बीकानेर में पांच दिवसीय दौरा निरस्त - Khulasa Online

ऊर्जा मंत्री भाटी का बीकानेर में पांच दिवसीय दौरा निरस्त

बीकानेर. ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी का पांच दिवसीय बीकानेर दौरा स्थगित हो गया है। ऊर्जा मंत्री को 14 जून आज बीकानेर आना था और उन्हें शनिवार 18 जून तक जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करनी थी। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी मंगलवार को दोपहर 1 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेंगे और श्रीकरणी रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से दोपहर 3 बजे रवाना होकर सांय 4 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

ऊर्जा मंत्री बुधवार 15 जून को सुबह 10 बजे स्वरूपदेसर.द्वितीय तहसील बीकानेर में 33 केवीजीएसएस का लोकार्पण तथा सुबह 11.30 बजे झझू में स्वर्गीय सुगनाराम गोदारा व स्वर्गीय माणकचंद गोदारा की पुण्य तिथि पर सुगनाराम माणकचंद गोदारा फाण्डेशन ट्रस्ट द्वारा समता भवन में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शिरकत करेंगे और कोलायत विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे।

ऊर्जा मंत्री गुरूवार 16 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आमजन से सर्किट हाउस में मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम व फ्लैगशिप योजनाओं की बैठक में भाग लेंगे तथा सांय 4 बजे बीकानेर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ऊर्जा मंत्री शुक्रवार 17 जून को सुबह 10 बजे न्यूज 18 राजस्थान द्वारा बीकानेर में मरू सम्मान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
भाटी शनिवार 18 जून को प्रात: 11 बजे ग्राम पंचायत सेवड़ाए तहसील बज्जू में ग्राम स्तरीय जनसुनवाई एवं राज्य सरकार की योजनाओंध्कार्यालयों का अवलोकन करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत नगरासर तहसील बज्जू में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई एवं सरकार की योजनाओंध्कार्यालयों का अवलोगन करेंगे तथा रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26