[t4b-ticker]

आग से ढाणी में रखा घरेलू सामान स्वाहा

गहने भी आग की भेंट चढ़े।
खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के लूणकरणसर तहसील के गांव भोजेरा में आज सुबह खेत की ढाणी में अचानक आग लगने से घरेलू सामान जलकर राख हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजेरा की रोही में भोमाराम गोदारा के खेत पर रामचन्द्र पुत्र मदनलाल काश्त करता हैं। उसकी ढाणी में आज अचानक आग लगने से घरेलू सामान सहित सोने चांदी के समान व एंड्रॉएड फोन गेस चूल्हे सहित बिस्तर भी जल गए। हल्का पटवारी श्रवण नाथ सिद्ध ने मौके पर जाकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया व रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी।

Join Whatsapp