गंगानगर बाईपास पर विकसित होगी फार्म हाउस स्कीम - Khulasa Online गंगानगर बाईपास पर विकसित होगी फार्म हाउस स्कीम - Khulasa Online

गंगानगर बाईपास पर विकसित होगी फार्म हाउस स्कीम

खुलासा न्यूज,बीकानेर। नगर विकास न्यास गंगानगर बाईपास पर फार्म हाउस स्कीम विकसित करेगा। 55 बीघा में यह स्कीम विकसित करने की कवायद न्यास ने शुरू कर दी है। वहीं श्रीगंगानगर रोड पर गोपालक नगर बनाने और स्थायी निजी बस स्टैण्ड बनाने के प्रयास भी न्यास ने शुरू कर दिए है। मंगलवार को न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने न्यास सभागार में न्यास की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान ये निर्देश न्यास अधिकारियों को दिए। उन्होंने न्यास की खाली पड़ी भूमि पर आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंडो की नीलाम करने की कार्य योजना बनाने और जहां जंहा न्यास की भूमि है वहां यह सूचना पट्ट लगाने के निर्देश दिए कि यह न्यास की भूमि है। मेहता ने योजनाओं की समीक्षा करने के बाद न्यास की विभिन्न योजनाओं का अवलोकन किया और मौके पर ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
मेहता ने ट्रांसपोर्ट नगर एक्सटेंशन स्कीम को भी जल्द अनुमोदित करवाकर लॉंच करने व स्कीम को लॉंच करते समय योजना की सुरक्षा व सुंदरता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। श्रीगंगानगर रोड पर बने हुए निजी बस स्टैण्ड के आस पास की जमीन के भूमि परिवर्तन का कार्य करने और एक निजी बस स्टैण्ड विकसित करने के साथ बस स्टैण्ड पर छोटी छोटी दुकाने कियोस्क के रूप में विकसित करने की बात कही, ताकि न्यास को नियमित आय के साथ आमजन को रोजगार मिल सके। बैठक में स्वर्ण जयंती स्कीम के पास सात बीघा भूमि में विकसित करने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान पीएचईडी को भूमि आवंटन, डूडी पेट्रोल प प से नया शहर थाना तक वॉल टू वॉल सड़क, सर्वोदय कॉलोनी से मुक्ता प्रसाद नगर तक सड़क िनर्माण और गोगागेट से गंगाशहर व भीनासर तक सड़क निर्माण पर चर्चा की गई।
बनेगी टास्क फोर्स
नगर विकास न्यास क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमणों पर अंकुश लगाने के लिए न्यास क्षेत्रिय कनिष्ठ अभियंता के अधीन टास्क फोर्स बनाएगा। बैठक में अतिक्रमण के संबंधितक कनिष्ठ अभियंता को दायित्वाधीन होने के निर्देश दिए। वहीं न्यास के भूमि अवाप्ति अधिकारी एवं तहसीलदार को राजस्व पटवारियों से सामंजस्य कर न्यास की लैण्ड बैंक को जल्द सुव्यवस्थित व अपडेट करने का निर्देश दिया गया। आरयूबी रानीबाजार, स्टेशन से साखला फाटक के बीच आरयूबी, न्यू बीकाणा स्कीम व चांदमल बाग एसटीपी सुजानदेसर जल भराव समस्या पर विचार विमर्श किश गया। बैठक में न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, न्यास के अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, उपनगर नियोजक, भूमि अवाप्ति अधिकारी, तहसीलदार व न्यास अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26