तेज सर्दी और शीतलहर के कारण स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई - Khulasa Online तेज सर्दी और शीतलहर के कारण स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई - Khulasa Online

तेज सर्दी और शीतलहर के कारण स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई

जयपुर। सर्दी के कारण प्रदेश जम गया है। गलन और ठिठुरन से लोगों की धूजणी छूट गई। कोहरा और गलन की जुगलबंदी के कारण कड़ाके की सर्दी रही। बुधवार को प्रदेश में सबसे ठंड़ा स्थान जोबनेर रहा। यहां तापमान माइनस 4 डिग्री रहा। वहीं फतेहपुर में तापमान माइनस1 व चूरू में माइनस 0.5 डिग्री रहा। फसलों पर ओस सहित खुले स्थानों पर रखे बर्तनों में बर्फ जम गई। कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा।
सुबह से उत्तर पूर्वी नम हवाओं ने शरीर को भेद कर रख दिया। हवा में गलन बढऩे से लोग बंद कमरों में ठिठुरते रहे। सर्द हवाओं के कारण हालत खराब हो गई। हालांिक दिन में धूप खुलकर खिली और तापमान में भी बढ़ोतरी हुई। धूप के कारण तापमान में एक साथ 2-3 डिग्री की वृद्धि हुई। वहीं जयपुर में तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया।
दो से तीन दिन शीतलहर का ओरेंज व येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर व कोहरे का येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में अति शीतलहर के साथ घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि नागौर, जोधपुर, बीकानेर, टोंक, सवाई माधोपुर, राजसमंद, जयपुर, दौसा, चित्तौडगढ़़, बूंदी, भीलवाड़ा व अजमेर में आगामी दो से दिन तक शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है।कलक्टर ने बढ़ाई स्कूलों में छुट्टियां
उधर अलवर जिले में चल रही शीतलहर के चलते जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी ने सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 7 जनवरी तक बढ़ाने के आदेश दिए हैं। तापमान में गिरावट के कारण छोटे बच्चों को स्कूल आने में परेशानी को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से पूर्व में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन जिले में शीतलहर को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26