
11 मई से सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित






बीकानेर। शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने एक आदेश जारी कर शिविरा पंचाग में आंशिक संशोधन करते हुए 11 मई से सत्रांत तक प्रदेश के समस्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिये अवकाश घोषित कर दिया है। शिक्षक इस अवधि में परीक्षा परिणाम तैयार करने व आगामी सत्र के लिये आवश्यक तैयारी स ंबंधी कार्य करेंगे। इस अवधि में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं का संचालन यथावत रहेगा। शेष गतिविधियां शिविरा पंचाग अनुसार संचालित होगी।


