
अहमदाबाद में सारस्वत कुंडिया समाज द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन






अहमदाबाद में सारस्वत कुंडिया समाज द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन
अहमदाबाद। अहमदाबाद में सारस्वत कुंडिया समाज (स्थापना 2019)के लोगो द्वारा रविवार दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक अपना तृतीय वार्षिक होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समाज के सभी सदस्यों के द्वारा श्री सरस जी महाराज की आरती के साथ प्रोग्राम की शुरूआत की एवम् महाप्रसादि के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, समारोह के मुख्य अतिथि सारस्वत कुंडिया समाज के अध्यक्ष श्री मान फूसराज जी सहित श्री तोलारामजी ओझा, रमेश जी सारस्वा, किशन जी मोट, शिवकुमार जी मोट एवं आए हुए समाज के सभी गणमान्यों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया व श्री सरस जी महाराज की फोटो वितरण की गई। समाज के सदस्य जो सरकारी सेवा में ह उनको उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में शेखावाटी चंग मण्डली द्वारा राजस्थानी सांस्कृतिक होली धमाल की प्रस्तुति दी गई एवम् बच्चों को राजऋषि श्री सरस जी महाराज के द्वारा बनाए गए सारस्वत कुंडिया समाज के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई अध्यक्ष जी ने सभी कार्यकरिणी सदस्यों (हंसराज सारस्वा, श्रवण तावनिया, कन्हयालाल सारस्वा, चुन्नीलाल सारस्वा,रामनिवास जस्सू, जगदीश सारस्वा, गजानंद तावनिया, मनोज सारस्वा, नरेश मोट, मघ जी सारस्वा, राधेश्याम ओझा, राजकुमार सारस्वा, लीलाधर सारस्वा, कन्हैयालाल मोट) का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।


