आखिर कब शुरु होगा अंडर ब्रिज भीड़ में सांसे तोड़ते आमजन, आखिर प्रशासन व नेता की कब खुलेगी कुंभकरर्णी नींद, देखे वीडियों - Khulasa Online आखिर कब शुरु होगा अंडर ब्रिज भीड़ में सांसे तोड़ते आमजन, आखिर प्रशासन व नेता की कब खुलेगी कुंभकरर्णी नींद, देखे वीडियों - Khulasa Online

आखिर कब शुरु होगा अंडर ब्रिज भीड़ में सांसे तोड़ते आमजन, आखिर प्रशासन व नेता की कब खुलेगी कुंभकरर्णी नींद, देखे वीडियों

आखिर कब शुरु होगा अंडर ब्रिज
भीड़ में सांसे तोड़ते आमजन, आखिर प्रशासन व नेता की कब खुलेगी कुंभकरर्णी नींद, देखे वीडियों
बीकानेर(शिव भादाणी)बीकानेर शहर में पिछले कुछ महीने पहले रानीबाजार अंडरब्रिज शुुरु किया गया तो शहरवासियों ने राहत की सांस ली थी अब पीबीएम जाने का रास्ता सुगम हो गया और कोटगेट व सांखला फाटक के पास यातायात दबाब कम हो गया था। सरकार ने चुनावों को ध्यान में रखते हुए इसको अधुरा काम करके ही आमजन के लिए खोल दिया जिससे आये दिन दुर्घटना हो रही थी। पूरा अंडर ब्रिज अस्त व्यस्त तरीके से तैयार किया गया था। एक दिन तो पूरे में पानी भर गया था पास ही एक दिवार से पानी रिसव होने से आधे से ज्यादा पानी भर गया था जिसको खबर लगने बाद प्रशासन ने अनन फनन में तुरंत उसको बंद करवाया गया। उसके बाद बिना किसी सूचना के इस ब्रिज को आमजन के आने जाने के लिए बंद कर दिया गया। जब जानकारी ली गई तो सामने आया कि इसको सही तरीके से तैयार किया जा रहा है। लेकिन उस बात को आज दो महीन के करीब होने के जा रहा है ब्रिज को आज तक आमजन के लिए नही खोला है। जब खुलासा टीम ने इसके बंद होने के कारण जानने मौके पर गई तो सामने आया कि पिछले दिनों हुई बारिश से नाला ओवफ्लो हो जाने से ब्रिज में पानी भर गया था। नाले को ठीक करने के लिए रास्ता बंद किया था। लेकिन नाला ठीक हो गया सडक़ दुबार बन चुकी है उसके बाद भी रास्ते को बंद कर रखा है। जानकारी ऐसी मिली है कि अंडर ब्रिज के दोनों तरफ ऊपर टीनशेड लगाने का कार्य बाकी है टीनशेड लगने के बाद ही इस रास्ते को खोला जायेगा। लेकिन जब मौके पर देखने पर ऐसा कही भी नहीं लग रहा था कि इस जगह पर टीनशेड लगगें क्योकि कोई भी टीनशेड का सामान मौके पर नहीं था। आमजन की शिकायत है बिना वजह के इस रास्ते को बंद करने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ त्यौहार का मौका व दूसरी तरफ कोटगेट व सांखला फाटक पर अनियंत्रित भीड़ से आमजन बेहद परेशान है। आखिर कब खुलेगा अडर ब्रिज का रास्ता। वहीं देखने में आया कि रानी बाजार ओवर ब्रिज से लेकर अंबेडकर सर्किल व मेडिकल कॉलेज की तरफ शाम के समय लंबा जाम रहता है जिसमें आये दिन मरीज को लेकर आने वाली एंबुलेंस फंस जाती है। लेकिन दोनों जगहों पर पुलिस ने यातायातकर्मी नियुक्ति कर रखी है लेकिन वो भी मौका देखकर इधर उधर हो जाते है।

RAJESH CHHANGANI

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26