बीकानेर शिक्षा विभाग में निदेशक बने हिटलर, खबर शेयर करने पर किया सस्पेंड

बीकानेर शिक्षा विभाग में निदेशक बने हिटलर, खबर शेयर करने पर किया सस्पेंड

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शिक्षा विभाग के निदेशक नथमल डिडेल का तानाशाही रवैया देखने को मिला है। डिडेल ने द्वेष भावना रखते हुए एक कार्मिक को इसलिए हटा दिया कि उन्होंने सोशल मीडिया में मात्र एक खबर को शेयर कर दी।  दरअसल खुलासा न्यूज़ ने दो दिन पहले डिडेल की हठधर्मिता, मौत के मुंह में बच्चे, अब भगवान आप ही बचाइए शीर्षक न्यूज प्रकाशित की थी। बच्चों के दिलों में खौफ वाली न्यूज को देखकर कार्मिक से रहा नहीं गया और डिडेल तक बात पहुंचाने के लिए खबर शेयर कर दी। डिडेल ने जैसे ही देखा तो आग बबूला हो गए और बाढ़ इलाके में में फंसे बीकानेर के स्कूली बच्चों की परवाह न करते हुए कार्मिक योगेष कुमार के खिलाफ आदेश निकाल दिया। इस हरकत से कहीं ना कहीं निदेशक डिडेल का तानाशाही पूर्ण रैवया दर्शाता है।

डिडेल का तानाशाही रवैया बना चर्चा का विषय
द्वेष भावना रखते हुए डिडेल ने तानाशाही तरीके से कार्मिक को हटाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। डिडेल के खिलाफ शिक्षा विभाग में अधिकारी व बाबू खुसर-फुसर करते नजर आए और यह कहने से नहीं चूके कि 21 वीं सदी में बीकानेर में तानाशाह बैठे है। इस बारे में जब खुलासा के संवाददाता ने निदेशक के निचले स्तर के अधिकारियों से निलंबन का कारण जानना चाहा तो अधिकारियों ने शिक्षा मंत्री के आदेश से ऐसा करना बताया। जबकि शिक्षा मंत्री इस समय विदेश दौरे पर है। उधर जब खुलासा की टीम ने इस मामले की तह तक खोज खबर ली तो सामने आया कि निदेशक ने देषता पूर्ण कार्यवाही की है।

बच्चों के दिलों में खौफ वाली न्यूज

बीकानेर : डिडेल की हठधर्मिता, मौत के मुंह में बच्चे, अब भगवान आप ही बचाइए…

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |