बीकानेर सेंट्रल जेल में हिस्ट्रीशीटर को मिल रही है जान से मारने की धमकियां, इन पर लगाया आरोप

बीकानेर सेंट्रल जेल में हिस्ट्रीशीटर को मिल रही है जान से मारने की धमकियां, इन पर लगाया आरोप

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर सेंट्रल जेल में मर्डर के मामले में सजा काट रहे एक हिस्ट्रीशीटर को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। परेशान हिस्ट्रीशीटर पिछले पांच दिनों से जेल में ही भूख हड़ताल पर है। बता दें कि हिस्ट्रीशीटर रामनिवास महला रावतसर नगरपालिका के अध्यक्ष नीलम सहारण की हत्या के मामले में बीकानेर जेल में हैं।
हरवीर सहारण की हत्या के मामले में बीकानेर जेल में बंद रामनिवास महला ने चाइया के निवासी अपने भाई के जरिये जेल अधीक्षक को शिकायती पत्र लगाया हैं। पत्र में शिकायत करते हुए बताया गया है कि हवलदार अल्लादीन,जेलर रूघाराम व विचाराधीन बंदी संदीप पर आरोप लगाए हैं। शिकायत के माध्यम से भाई के जरिये हिस्ट्रीशीटर रामनिवास ने कहा है कि बीकानेर जेल में ये सब मिलकर अलग-अलग तरह से यातनाएं दे रहे हैं। कभी घर से 50 हजार रूपए मंगवाकर बैंक के खाते में डालने और रूपए नही डलवाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |