हथियारों के जखीरे के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, अफीम और छह लाख से ज्यादा नकद जब्त

हथियारों के जखीरे के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, अफीम और छह लाख से ज्यादा नकद जब्त

खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी पुलिस ने डीएसटी टीम के विशेष सहयोग से एक हिस्ट्रीशीटर को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर से 4 अवैध देसी पिस्तौल, 2 बंदूक, 231 कारतूस सहित 250 ग्राम अफीम और 6 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद की है। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर वर्षों पुरानी रंजिश के चलते हथियारों को एकत्रित कर रहा था। एसपी विकास सांगवान के अनुसार लोकसभा चुनावों के चलते जिले की पुलिस हिस्ट्रीशीटर और अन्य ऐसे व्यक्तियों को मुखबिरी के माध्यम से ट्रेस कर रहे हैं। ऐसे में हमारी टिब्बी पुलिस टीम ने थानाप्रभारी जगदीश पांडर के नेतृत्व में इलाके की गश्त और नाकाबंदी कर रखी थी तभी स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी तो उसमे हिस्ट्रीशीटर उग्रसेन सवार था। उग्रसेन हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ा गया है। एसपी विकास सांगवान के अनुसार पुलिस टीम को देखकर आरोपी स्विफ्ट कार को मोड़कर भागने लगा तो टिब्बी पुलिस टीम ने थोड़ी दूर पीछा करके हिस्ट्रीशीटर उग्रसेन को दबोचा। उग्रसेन पुलिस टीम को देखकर भाग रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वो कामयाब नहीं हो पाया। एसपी के अनुसार प्रथम दृष्टया सामने आया कि पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर उग्रसेन किसी से पुरानी रंजिश को चलते अपने साथ हथियार रखता था। इसी रंजिश के चलते 2008 और 2015 में उग्रसेन पर मुकदमे भी दर्ज हुए थे। जिसके बाद से हिस्ट्रीशीटर अपने साथ हथियार रखने लगा था। हालांकि एसपी ने बताया कि ये जानकारी प्रथम दृष्टया सामने आई है। मामले में अभी पूछताछ जारी है।

 

आर्म्स एक्ट सहित 13 मुकदमे दर्ज

 

एसपी विकास सांगवान के अनुसार पड़ताल में सामने आया कि पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर उग्रसेन पर 13 मुकदमे दर्ज हैं। उग्रसेन पर आर्म्स एक्ट सहित एससी एसटी और मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं। इससे पहले भी उग्रसेन आर्म्स एक्ट के तहत अवैध हथियार साथ रखने के चलते जेल में जा चुका है।

 

कार से पकड़ा गया हथियारों का जखीरा

 

एसपी विकास सांगवान ने बताया की पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर उग्रसेन (47) पुत्र रामलाल जाट निवासी वार्ड 10 पिरकामडिया पीएस टिब्बी को कार सहित पकड़ा गया था। पुलिस टीम को तलाशी के दौरान हिस्ट्रीशीटर के पास से 4 अवैध पिस्तौल, 2 बंदूक, 231 जिंदा कारतूस, 250 ग्राम अफीम और 6 लाख 63 हजार 500 रुपए नकदी बरामद की है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |