बीकानेर संभाग: ग्रीस भेजने के नाम पर ढाई लाख रुपए हड़पे

बीकानेर संभाग: ग्रीस भेजने के नाम पर ढाई लाख रुपए हड़पे

संभाग: ग्रीस भेजने के नाम पर ढाई लाख रुपए हड़पे

श्रीगंगानगर। युरोपियन देश ग्रीस भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से दो लाख 54 हजार 500 रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित और आरोपियों के बीच पारिवारिक संबंध है। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने पीड़ित को झांसा दिया कि वे उसके बेटै को ग्रीस भिजवा देंगे। इस संबंध में रुपए भुगतान करने के बाद भी जब आरोपियों उसके बेटे को ग्रीस नहीं भिजवाया तो उसने चूनावढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया। गांव ग्यारह एमएल ढाणी के जसविंद्रसिंह पुत्र मलकीतसिंह की ओर से दर्ज मामले में कहा गया कि मटीली राठान की सरजीत कौर और उसके साथ एक अन्य मनी पुत्र जगदीशसिंह करीब एक साल पहले उससे मिलने के लिए आए। इस दौरान आरोपियों ने उनकी कुछ लोगों से जान पहचान का हवाला देते हुए उसके बेटे को विदेश भेजने का झांसा दिया। जसविंद्र सिंह उसकी बातों पर आ गया और उनके कहे अनुसार आरोपी के खाते में दो लाख 54 हजार पांच सौ रुपए जमा करवा दिए। रुपए जमा करवाने के एक साल बाद भी जब आरोपी उसके बेटे को विदेश भिजवाने के नाम पर टाल-मटोल करता रहा तो पड़ित ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच चूनावढ़ थने के हैडकांस्टेबल चैनसिंह कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |