
बड़ा फैसला- रूफटॉप सोलर पैनल लगाने वालों के लिए खुशखबरी, आपको होगा इतना फायदा







रूफटॉप सोलर पैनल लगाने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए खुशखबर है। अब बिजली उत्पादन कर डिस्कॉम को सप्लाई करने के बदले उन्हें 25 प्रतिशत ज्यादा भुगतान मिलेगा। रिन्यूएबल एनर्जी खरीद की उस वर्ष जो भी बिडिंग रेट आएगी, उसमें पच्चीस प्रतिशत राशि जोड़ी जाएगी। अभी बिडिंग रेट 2.61 रुपए प्रति यूनिट है और इसमें पच्चीस प्रतिशत राशि जोड़ने पर 3.26 रुपए यूनिट भुगतान दर हो जाएगी। राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। खास बात यह भी है कि सोलर पैनल से बनने वाली बिजली उपभोग करने के बाद यदि उपभोक्ता डिस्कॉम से अतिरिक्त बिजली लेता है तो अब उससे स्लेबवार दर के अनुसार शुल्क लिया जाएगा। जबकि, अभी तक स्लेब की अधिकतम दर 7.95 रुपए यूनिट ली जा रही है। इससे भी औसतन 1 रुपए यूनिट की बचत होगी। करीब डेढ़ साल पहले भुगतान दर 3.14 रुपए यूनिट थी, जिसे घटाकर कम किया था। राजस्थान सोलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील बंसल का दावा है कि लोग खाली पड़ी छत का उपयोग रूफटॉप सोलर पैनल लगाने की तरफ बढ़ेंगे।
