
राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर में हिंदी दिवस समारोह का हुआ आयोजन






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर में आज हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अभिलाषा आल्हा ने संबोधित करते हुए हिंदी भाषा को दैनिक जीवन से जोड़ते हुए आगामी जीवन में हिंदी की महत्ता से अवगत कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय में पोस्टर तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में पूजा कुमारी प्रथम, पूजा खाती द्वितीय व रोशन लाल तथा निकिता स्वामी तृतीय स्थान पर रहे एवं पोस्टर प्रतियोगिता में सलोनी प्रथम, रेणु शर्मा द्वितीय एवम पंकज ढाका व पूजा सियाग तृतीय स्थान पर रहे। प्रतिभागियों को महाविद्यालय द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर डॉ नीरा सिंह, डॉ अंतर्यामी, श्री बीरबल मेघवाल, डॉ ओम प्रकाश स्वामी, श्री गोविंद प्रसाद सारस्वत, डॉ महेंद्र कुमार, श्री राजीव पुरोहित, श्री गोविंद सुथार व जयप्रकाश ने विचार व्यक्त किये।


