
श्री करणी राजपूत विश्राम गृह निर्माण के लिए चलकोई परिवार ने किए 11 लाख भेंट किये






निर्माण कार्यों हेतु राशि अध्यक्ष केपीसिंह सिसोदिया को भेंट –
बीकानेर। तीर्थ स्तम्भ बीकानेर पर श्री करणी राजपूत विश्राम गृह बीदासर हाउस स्थित है जिसमें इन दिनों क्षत्रिय सभा अध्यक्ष केपीसिंह सिसोदिया के कुशल निर्देशन में बड़े स्तर पर निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसमें जिलेभर, सम्भाग एवं प्रदेशभर से क्षत्रिय समाज के लोग आर्थिक अंशदान कर रहे है।
क्षत्रिय सभा सम्भागीय प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि इसी कड़ी में चलकोई ठिकाना के प्रतापसिंह बीका एवं उनके पुत्र जयवीरसिह बीका ने संयुक्त रूप से क्षत्रिय ट्रस्ट को 11 लाख रुपए की राशि का चेक प्रदान किया।
इस मौके पर क्षत्रिय ट्रस्ट एवं क्षत्रिय सभा अध्यक्ष केपीसिंह सिसोदिया, पूर्व अध्यक्ष बजरंगसिंह रॉयल, विश्राम गृह प्रबन्धक गिरधारीसिंह खिंदासर, कोषाध्यक्ष रनबीरसिंह नोखड़ा, प्रतापसिंह चलकोई, जितेन्द्रसिंह राजियासर, विक्रमसिंह बीका, देवेंद्रसिंह हाडला, रूपेंद्रसिंह कक्कू, नरेन्द्रसिंह पंवार, गोरधनसिंह लोहारकी सहित कई मुख्य सदस्य उपस्थित रहे।


