राजस्थान के इन जिलों में हुई भारी बारिश, कल इन जिलों में फिर बारिश का अलर्ट जारी

राजस्थान के इन जिलों में हुई भारी बारिश, कल इन जिलों में फिर बारिश का अलर्ट जारी

राजस्थान में विदाई से पहले मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, पाली, प्रतापगढ़, झालावाड़ जिले में झमाझम बारिश हुई है। मौमस विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में बांसवाड़ा, सिरोही, डुंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, अजमेर, पाली व बीकानेर जिलों में कहीं-कहीं भारी व कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई है।
सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के बागीदौरा में 365 मिलीमीटर यानी साढ़े 14 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। बीकानेर के कोलायल में 100 एमएम बारिश दर्ज की गई है। माही बांध के 16 गेट खुले हुए हैं। दाहोद मार्ग पर सुरवानिया बांध के भी सभी 10 गेट छह फीट तक खोल दिए गए हैं। प्रतापगढ़ जिले में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं। झालावाड़ जिले के कालीसिंध बांध के पांच गेट और भीमसागर बांध का एक गेट खोल कर पानी की निकासी की जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने आज चार जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |