
पशु चराने को लेकर हुए विवाद, 6 जनों पर मारपीट करने का मामला दर्ज






बीकानेर। बीड़ भूमि में पशु चराने को लेकर हुए विवाद में 6 जनों पर मारपीट करने, जातिसूचक गालियां देने व रूपए व चेन छीन लेने का आरोप लगाते हुए श्रीडूंगरगढ थाने में मामला दर्ज हुआ है। मोमासर बास निवासी अमरसिंह पुत्र सुगनाराम बावरी ने शंकर जाट निवासी जेतासर, हनुमान व ओमप्रकाश जाट निवासी सालासर, महावीर, प्रेमसिंह, अमरसिंह राजपूत निवासी पुदंलसर के खिलाफ आरोप लगाएं है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 11 अगस्त की शाम 6.30 बजे वह बीड़ भूमि में रेवड़ चरा रहा था। तभी आरोपी मौके पर पहुंचे व जातिसूचक गालियां देते हुए यहां रेवड़ नहीं चराने की बात कही। जब मैने कहा कि हम गंगासिंह के समय से हयां रेवड़ चरा रहें है तो आरोपियों ने मारपीट की व मेरी जेब से 2 हजार रूपए छीन कर सोने की चेन छीन ली। पुलिस
