
कार व टैक्सी की जबरदस्त भिड़ंत, बड़ा हादसा टला, देखे वीडियों






बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके के अग्र्रवाल भवन के आगे उस समय अफरा- तफरी मच गई जब एक टैक्सी कार में जा भिड़ी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। जानकारी के अनुसार टैक्सी शिववैली की तरफ से आ रही थी जबकि कार अग्रवाल भवन के पास गुजर रही थी तभी सामने से टैक्सी कार में जा भिड़ी। टक्कर लगने से एक बार तो पूरे हाईवा जाम हो गया। घटना की सूचना मिलते ही गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवा कर दोनों वाहनों को सडक़ से किनारा किया क्योकि टैक्सी हादसे के बाद पास बने डिवाडर में चढ़ गई थी। जबकि पुलिस ने काम को क्रेन की सहायत से सडक़ से हटाकर दूसरी जगह लेकर गये। इस क्षेत्र में आये दिन हादसे होने का कारण है शिववैली से निकलने वाले वाहन चालकों को दूर से सडक़ साफ दिखाई नहीं देती है जिसके कारण हादसा होते है।


