बीकानेर सहित 10 जिलों में लू का अलर्ट, श्रीगंगानगर सबसे गर्म रहा

बीकानेर सहित 10 जिलों में लू का अलर्ट, श्रीगंगानगर सबसे गर्म रहा

जयपुर। अप्रैल की शुरुआत में ही राजस्थान में आसमान से आग बरसने लगी है। रविवार को प्रदेश में श्रीगंगानगर 45.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म शहर रहा। सबसे कम तापमान उदयपुर में 40.4 डिग्री रहा। वहीं, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर में भीषण गर्मी ने परेशान किया। जोधपुर और बीकानेर संभाग के 10 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।
तेज गर्मी का रेड अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 48 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश स्थानों का तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में 11 अप्रैल तक तेज हीट वेव चलने की आशंका जताते हुए यहां के जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसमें गंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और जालौर शामिल हैं। अगले 3 दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |