Gold Silver

बीकानेर में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 2 अप्रैल तक चलेगी लू

जयपुर । राजस्थान, गुजरात समेत पश्चिमी भारत में बने एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्रदेश में भीषण गर्मी पडऩे लगी है। पिछले दिनों गंगानगर में गर्मी का नया रिकॉर्ड बनने के बाद अब बीकानेर में भी रिकॉर्ड टूट गया। बीकानेर में कल पारा 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 11 साल में मार्च में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान रहा है। इससे पहले मार्च तक तापमान 42.3 तक ही पहुंचा था। वहीं बुधवार को भी 20 से ज्यादा शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का असर कल से कम होने लगेगा, जिससे तापमान में मामूली गिरावट होने की उम्मीद है।
राजधानी जयपुर समेत 20 शहरों में तेज गर्मी और लू से लोग परेशान हैं। पिलानी, गंगानगर, चूरू, बीकानेर समेत कई शहरों में तापमान औसत से 9 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर रहने लगा है। बाड़मेर, कोटा, पाली शहरों में दिन के साथ ही रात भी अब तपने लगी है। यहां बीती रात न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहा, जो अमूमन अप्रैल-मई के महीने में रहता है।

Join Whatsapp 26