
वीआईपी सुविधा चक्कर में गाड़ी पर लिखवाया हरियाणा सरकार






सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में आज वीआईपी सुविधा लेने के नाम पर गाड़ी पर हरियाणा सरकार लिखी हुई कार को जब्त किया गया। कागज नहीं दिखाने पर गाड़ी का चालान किया गया। थाना प्रभारी रिया चौधरी ने बताया कि हरियाणा से आने वाले श्रद्धालु वीआईपी सुविधा लेने के चक्कर में सरकार का नाम का दुरुपयोग करते हैं। वीआईपी फायदा लेने के लिए फर्जी नेम प्लेट लगाकर यात्रा कर बाबा श्याम के दर्शन का फायदा लेते है। पुलिस गश्त के दौरान गाडी नम्बर HR26DM6281 हरियाणा सरकार लिखा हुआ था और तिरंगा लगा हुआ था। चैक करने पर चालक अभिषेक पुत्र शेर सिंह यादव निवासी सिकन्दरपुर गुडगांव से गाडी के दस्तावेज मांगे गए। चालक ने कागजात नहीं दिखाने पर गाड़ी का चालान कर जब्त किया गया। गौरतलब है कि हरियाणा से आने वाले श्याम श्रद्धालु अपनी निजी गाड़ियों पर प्रधान लिखना,लाल बत्ती, तिरंगा झंडा लगाकर बाबा के दर्शनों को आते है। जिससे उन लोगों को टोल बचाने और वीआईपी सुविधा से श्याम दर्शन करने का लाभ मिल सके के लिए उपयोग करते है। साथ ही सरकार के नाम का भी दुरूपयोग करते हैं।


