
शहर के इस थाना क्षेत्र में मिला शव, हाथ पर लिखा है नाम, करें पहचान




खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। मृतक एक हाथ पर अंक्कू नाम लिखा हुआ है। दरअसल, गुरुवार शाम करीब सवा चार बजे के आसपास सेवादार सोएब को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति कोटगेट थाना के पास वाली गली में मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत व लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे। संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में शव को एंबुलेंस के द्वारा पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरी मुआयना करने के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया। सेवादारों के अनुसार मृतक की पहचान नहीं हो पायी है, एक हाथ पर अंग्रेजी में अंक्कू नाम लिखा हुआ है।


