लू में झुलसेगा आधा राजस्थान, 46 डिग्री पार जाएगा पारा

लू में झुलसेगा आधा राजस्थान, 46 डिग्री पार जाएगा पारा

जयपुर । राजस्थान में मंगलवार से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। इसी के साथ प्रदेश के 4संभागों में लू और भयंकर गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है। वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम सूखारहेगा और सूरज की तेज धूप और गर्म हवाएं लोगों को झुलसाएंगी।
बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। इननी भी जारी की गई है। वहीं, 26 से 28 अप्रैल तक भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, टोंक,सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर में लू चलने काअलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान गर्म हवाओं स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है।हीट वेव के साथ मौसम रहेगा सूखा
हीट वेव चलने के साथ ही अगले कुछ दिनों तक मौसम सूखा ही बना रहेगा। अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की सम्भावना भीबनी रहेगी। प्रदेश में सोमवार को सर्वाधिक तापमान बांसवाड़ा में 44.2 और बाड़मेर में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआहै। सबसे कम न्यूनतम तापमान चित्तौडग़ढ़ में 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। हालांकि अधिकतम तापमान 40.8 डिग्रीसेल्सियस रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 40.9 और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जोधपुर में अधिकतम42 और 26.4 डिग्री, उदयपुर के डबोक में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस, कोटा में अधिकतमतापमान 42.2 और न्यूनतम 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
धूलभरी हवाएं, अंधड़ चलने के आसारप्रदेश में ‘लू’ और तेज हवाओं के कारण आंधी भी चलने की सम्भावना है। आगामी दिनों में जोधपुर,पाली, जैसलमेर,बाड़मेर, बीकानेर, श्री गंगानगर, झुंझुनूं, चूरू, अलवर, टोंक, सवाईमाधोपुर,दौसा, जयपुर और आसपास के क्षेत्रों , मैदानी भागोंमें धूल भरी हवाएं चल सकती हैं। ज्यादातर जगह आसमान साफ रहेगा। किसानों को फसलों की बार-बार सिंचाई करने कीसलाह भी दी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |