Gold Silver

शहर के कुछ हिस्सों तेज हवा के साथ गिरे ओले अभी 4 दिन भी बारिश के आसार

 

जोधपुर।जोधपुर शहर के कुछ हिस्सों और आसपास के गांव में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि हुई। जोधपुर शहर में दिनभर की तपन के बाद शाम को एक बार फिर से अचानक मौसम पलटा और शहर में कहीं तेज तो कहीं मूसलाधार बारिश हुई। आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। एक दिन पहले तक मौसम विभाग ने वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होने की बात कही, लेकिन अभी भी अगले 4 दिन तक बारिश के आसार बताए जा रहे हैं।जोधपुर शहर के पाल रोड और आसपास के गांव में शनिवार शाम 5:00 तेज अंधड़ के साथ ओले गिरे। वही बनाड़ और डांगियावास क्षेत्र में मूसलाधार बारिश भी। परकोटा शहर में भी मौसम ने करवट ली लेकिन हल्की बूंदाबांदी होकर रह गई। मौसम विभाग ने सुबह ही जोधपुर सहित 13 जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की थी। शाम 4:00 बजे बाद मौसम बदला।उमस भरी गर्मी ने किया परेशानशनिवार शाम को मौसम पलटने से पहले दिन भर उमस भरी गर्मी ने लोगों को काफी परेशान किया। मौसम विभाग के अनुसार हवा में 73% ह्यूमिडिटी दर्ज की गई। दोपहर में तापमान की बढ़ोतरी के बाद शाम को लोगों ने राहत महसूस की।अभी 6 जून तक बारिश के आसार मौसम विभाग के अनुसार अगले 1 सप्ताह में 4 दिन तक बारिश और तूफान का मौसम रह सकता है। 7 जून के बाद आसमान के बादल छटेंगे और तापमान फिर से 40 डिग्री के पार जाएगा।

Join Whatsapp 26