पिकअप से टक्कर मार लाठियों से किया था जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार - Khulasa Online पिकअप से टक्कर मार लाठियों से किया था जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार - Khulasa Online

पिकअप से टक्कर मार लाठियों से किया था जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जानलेवा हमला के मामले में नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस ने 27 अगस्त केा परिवादी महावीरदास द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में यह कार्रवाई की है। परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 27 की सुबह उसका भाई बाइक लेकर खेत जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने रामदेव जी मदिर के पास पिकअप से टक्कर मारी। जिससे वह गिर गया। जिसके बाद आरोपियों ने उस पर लाठियों से हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया साथ ही अन्य की तलाश में दबिश दी। पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में आज अनिल गिरी पुत्र मालगिरी, महेन्द्रगर पुत्र पनगर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26