ऋण देकर मोबाइल डॉटा हैक कर पत्नी को भेजे अशलील मैसेज

ऋण देकर मोबाइल डॉटा हैक कर पत्नी को भेजे अशलील मैसेज

बीकानेर। ऋण देकर मोबाइल डाटा  हैक करना व कॉन्टेक्ट लिस्ट को मैसेज भेजकर बदनाम करने का कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। जिसकी जांच एएसआई ताराचंद कर रहे हैं। पलिस के अनुसार रानी बाजार निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसने गुगल प्ले स्टोर पर लेन-देन करने वाली कुछ कंपनियों से संपर्क किया था। उक्त कंपनियों से उसे कुछ ऋण प्राप्त हुआ तथा उक्त कंपनियों के द्वारा ऋण देते समय परिवादी के मोबाइल का डाटा हैक कर लिया। परिवादी का आरोप है कि अब उन कंपनियों के द्वारा उसके डाटा का गलत उपयोग किया जा रहा और उसे व उसके परिवार के सदस्यों को धमकियां दी जा रही है। आरोप है कि उक्त कंपनियों द्वारा फोन के सभी कॉन्टेक्ट लिस्ट को उसके व उसकी पत्नी के विरुद्ध अपशब्द, फ्रॉड, चोर लिखकर भेजा जा रहा है और आधार कार्ड व पेन कार्ड पर गलत शब्द लिखकर अभद्र फोटो के साथ सभी कॉन्टेक्ट लिस्ट को भेजा जा रहा है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |