
पीबीएम अस्पताल में गार्ड ने परिजनों के साथ की हाथापाई,देखे वीडियो





बीकानेर। पीबीएम में आए दिन अव्यवस्थाओं और दुव्र्यवहार को लेकर खबरे बाहर आ रही है। लगातार पीबीएम विवादों में है लेकिन इसके बाद भी हालात जस के तस है। आज फिर एक ऐसा ही वाकया सामने आया है।
https://youtu.be/15xf2fqxWFM
जहां पर ट्रौमा सेंटर में आउटडोर 26 का है। जहां पर किसी बात को लेकर परिजन और गॉर्ड आमने-सामने हो गए और देखते ही देखते ही गॉर्ड ने परिजनों के साथ धक्का-मुक्की की। इसको लेकर परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। बता दे कि बीते दिनों भी पीबीएम में गार्ड द्वारा चोरी करने,गंदगी पड़े रहने और घंटों तक स्टॉफ वार्ड में नहीं होने के वीडियो बाहर आए थें


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |