पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर आई बड़ी खबर - Khulasa Online पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर आई बड़ी खबर - Khulasa Online

पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर आई बड़ी खबर

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में पटवारी भर्ती परीक्षा में 951 पदों में इजाफा किया है। अब 23 और 24 अक्टूबर को 5 हजार 378 पदों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें 3 घंटे की दो-दो पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा।
बोर्ड के चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि 23 अक्टूबर को पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसी तरह, 24 अक्टूबर को भी इसी समय पर दो पेपर होंगे।
5378 पदों के लिए होगी पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा
चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा के मुताबिक बोर्ड द्वारा परीक्षार्थी अपने ई प्रवेश पत्र राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट या फिर खुद के स्स्ह्र ढ्ढष्ठ (स्द्बठ्ठद्दद्यद्ग स्द्बद्दठ्ठ ह्रठ्ठ) से डाउनलोड कर सकते हैं। अलग प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक खबर या जानकारी पर विश्वास नहीं करें। चयन बोर्ड द्वारा क्षेत्रीय स्तर के मीडिया में जारी खबरों और बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर प्रकाशित विज्ञप्ति को ही अधिकृत माना जाए।
परीक्षार्थी किसी भी तरह की जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट । बता दें कि पहले पटवारी भर्ती 4421 पदों के लिए आयोजित होने वाली थी, लेकिन सरकार ने पदों की संख्या बढ़ाकर 5378 कर दी थी। इसके लिए 15 जुलाई से 29 जुलाई 2021 तक आवेदन मांगे गए थे।
सिर्फ अंतिम आवेदन ही मान्य होगा, बाकी रद्द किए जाएंगे
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 8,169 ऐसे अभ्यर्थियों को चिन्हित किया है, जिन्होंने पटवारी भर्ती परीक्षा में एक से अधिक आवेदन किए थे। क्रस्रूस्स्क्च ने अपनी बुधवार को एक नोटिस जारी कर कहा है कि पटवारी भर्ती परीक्षा में बैठने वाले इन अभ्यर्थियों का सिर्फ अंतिम आवेदन ही मान्य होगा।
इन अभ्यर्थियों द्वारा पहले भरे गए सभी आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। अंतिम आवेदन के आधार पर ही परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होगा। निरस्त किए गए और स्वीकार किए गए आवेदनों की सूचना भी नोटिस में प्रकाशित की गई थी। चयन बोर्ड ने कहा है कि अगर किसी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वह बोर्ड ऑफिस में बिना देरी किए संपर्क कर सकता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26