Gold Silver

प्रदेश भर में गुटखा कारोबारियों पर जीएसटी की कार्यवाही

जयपुर। गुरुवार को सुबह प्रदेश भर में आयकर विभाग ने गुटखों के बड़े व्यवासियों पर जीएसटी पर बड़े स्तर पर सर्वे की कार्यवाही की है। सूत्रों के मुताबिक जीएसटी एडीजी राजेंद्र कुमार के सुपरविजन में यह कार्रवाई हुई है। हालांकि इसे छापा भी बताया जा रहा है, वहीं कुछ सूत्र इसे सर्वे ही बता रहे हैं। जयपुर के विभागीय सूत्रों के मुताबिक विभाग ने राजस्थान के हर जिले के बड़े गुटखा व्यापारियों पर नजऱ रखी हुई है। बताया जा रहा है कि बड़ी कंपनियों के गुटखा ड्रिस्ट्रीब्यूशन काम देख रही बड़े कारोबारी जल्द ही पकड़े में आयेगें । सूत्रों के मुताबिक अजमेर के बाद उदयपुर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, अलवर, कोटा सहित कई जिलों के बड़े गुटखों के व्यापारियों पर विभाग को शक है। हालांकि बीकानेर, अजमेर आदि कुछ जिलों में लॉक डाउन के दौरान भी स्टॉक को लेकर सर्वे हुआ था।

Join Whatsapp 26