शादी के तीन दिन बाद दूल्हे की मौत

शादी के तीन दिन बाद दूल्हे की मौत

उदयपुर में रविवार को एक सड़क हादसे में दो फुफेरे भाइयों की मौत हो गई। उदयपुर के नेशनल हाईवे 58 पर उनकी बाइक बेकाबू हो गई और पुलिया से टकरा गई। इस टक्कर से घायल हुए बाइक सवार प्रवीण मेघवाल(23) और उसकी बुआ का लड़का लोकेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। खास बात यह है कि प्रवीण की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी।

दरअसल, उदयपुर जिले के झाड़ोल में नेशनल हाईवे 58ई पर सांडौल माता नर्सरी के पास यह हादसा हुआ। फलासिया क्षेत्र के निचली सिगरी निवासी प्रवीण मेघवाल (23) पुत्र भगवानलाल मेघवाल और उसके बुआ का लड़का लोकेश बाइक पर सैलाना जा रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे तक उड़ गए। मौके पर दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर हाईवे मोबाइल वाहन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से उदयपुर भेजा। जहां दोनों युवकों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

 

19 मई को ही हुई शादी
दुर्घटना में मृतक प्रवीण की 3 दिन पूर्व 19 मई को सैलाना निवासी प्रमिला से शादी हुई थी। प्रमिला (22) की रविवार को गोगला मॉडल स्कूल में आरएससीआईटी की परीक्षा थी। प्रवीण उसे लेकर वहां आया था। प्रमिला परीक्षा दे रही थी, इसी दौरान प्रवीण अपनी बुआ के लड़के लोकेश के साथ अपने साले को किताबें देने ससुराल सैलाना जा रहा था। इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गया। मृतक प्रवीण के हाथों की मेंहदी का रंग तक नहीं उतरा था। दो जवान युवकों की मौत से दोनों परिवारों में मातम पसरा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |