बीकानेर/ आम लोगों को मिला फायदा, पेट्रोलियम डीलर अब भी मायूस, पंजाब से अब भी करीब 17 रुपए का अंतर - Khulasa Online बीकानेर/ आम लोगों को मिला फायदा, पेट्रोलियम डीलर अब भी मायूस, पंजाब से अब भी करीब 17 रुपए का अंतर - Khulasa Online

बीकानेर/ आम लोगों को मिला फायदा, पेट्रोलियम डीलर अब भी मायूस, पंजाब से अब भी करीब 17 रुपए का अंतर

– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
– खुलासा न्यूज़ ने पेट्रोल पंप पर आमजन की ली प्रतिक्रिया
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । केंद्र सरकार के पेट्रोल पर आठ और डीजल पर छह रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाने का शहर के आम लोगों को तो फायदा मिला है लेकिन पेट्रोलियम डीलर अब भी मायूस हैं। उन्हें अब भी रेट में आई इस कमी से कोई बड़ा फायदा नहीं मिलने वाला। एक्साइज ड्यूटी सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से घटाए जाने से पंजाब और राजस्थान के पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली अंतर आया है। यह पहले भी करीब 18 रुपए था और अब भी करीब 17 रुपए बना हुआ है। ऐसे में पेट्रोलियम डीलर्स का कहना है कि उन्हें दामों में कमी का कोई फायदा नहीं हुआ है। आम आदमी को जरूर कुछ लाभ हुआ है।

पंजाब से अब भी करीब 17 रुपए का अंतर
सेंट्रल गवर्नमेंट के एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद भी राजस्थान के मुकाबले पंजाब में दामों में 16.62 रुपए प्रति लीटर का अंतर है। बताते हैं एक्साइज ड्यूटी घटाने का डीलर्स को कोई लाभ नहीं है अब भी पंजाब के मुकाबले राजस्थान में पेट्रोल का दाम करीब सत्रह रुपए ज्यादा है। एक्साइज ड्यूटी पंजाब पर भी समान रूप से कम हुई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26