
पति पत्नी को बजरी से भरे डम्पर चालक ने मारी टक्कर, पत्नी की हुई मौत






बीकानेर। बजरी के डम्पर चालक ने लापरवाही से डम्पर चलाते हुए एक युवक व युवती को टक्कर मारी जिससे महिला की मौत हो गई वह युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार रामदयल मेघवाल व उसकी पत्नी मंजू देवी मेघवाल निवासी गुडा जो बीकानेर से गुडा जा रहे थे तभी टेचरी फांटे पर बजरी डम्पर चालक ने उनको टक्कर मार दी जिससे मंजू देवी की मौत हो गई। मृतक के पति रामदयाल को चोट लगी। जबकि पत्नी के शव को गजनेर अस्पताल में रखवाया गया है।


