बजरी से भरे डम्पर ने बाइक सवारों को कुचला - Khulasa Online बजरी से भरे डम्पर ने बाइक सवारों को कुचला - Khulasa Online

बजरी से भरे डम्पर ने बाइक सवारों को कुचला

नागौर। धड़ल्ले से चल रहा अवैध बजरी खनन और परिवहन लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। जिले के पादूकलां थाना क्षेत्र में बग्गड़ गांव के पास एनएच 458 पर शुक्रवार आधी रात में भी तेज गति और लापरवाही से अवैध रेत का परिवहन कर रहे डम्पर वाहन ने बाइक सवारों को कुचल दिया। सडक़ हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद डम्पर चालक वाहन को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया। दोनों मृतक नजदीकी गांव जलवाना के ही रहने वाले थे। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण जमा हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने आधी रात में हाइवे जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम खुलवाया। दोनों शव रियांबड़ी ष्ट॥ष्ट की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। जलवाना निवासी सुखदेव सांगवा (55) व डालूराम मेघवाल (49) हाइवे स्थित कृष्णा होटल की तरफ से अपने गांव की तरफ जा रहे थे कि तेज गति और लापरवाही से अवैध बजरी परिवहन कर रहे डम्पर वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए बुरी तरह से कुचल दिया। अचानक हुए इस हादसे में सुखदेव सांगवा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और शव बुरी तरह से क्षत विक्षत होकर सडक़ पर मांस के लोथड़े बिखर गए। वहीं डालूराम मेघवाल गंभीर रूप से घायल गया, जिसने थोड़ी देर बाद ही उपचार के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे की बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पादूकलां पुलिस भी जाब्ते सहित मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अजमेर रेफर कर दिया। इधर ग्रामीणों ने भी अवैध रेत परिवहन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए हाइवे पर जाम लगा दिया। आखिरकार पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए समझाइश कर जाम खुलवाया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर डम्पर को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26