[t4b-ticker]

बीकानेर / सडकों पर बोतलें बीनने वाला बना काल का ग्रास

खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मानसीक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति रविवार को काल का ग्रास बन गया। गांव मोमासर में लंबे समय से सड़कों पर बोतलें वगैरह बीनने वाले हिम्मतसिंह पुत्र बिज्जूसिंह की मृत्यू रविवार को हद्याघात से हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। इस संबध में थाने में मर्ग दर्ज करवाई गई है एवं जांच एएसआई रविन्द्रसिंह करेगें।

Join Whatsapp