बीकानेर / गर्मी का प्रकोप, पेयजल संकट, गांवों में आक्रोश, उलझे, मिली राहत - Khulasa Online बीकानेर / गर्मी का प्रकोप, पेयजल संकट, गांवों में आक्रोश, उलझे, मिली राहत - Khulasa Online

बीकानेर / गर्मी का प्रकोप, पेयजल संकट, गांवों में आक्रोश, उलझे, मिली राहत

खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गर्मी के प्रकोप के साथ साथ पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है एवं यह संकट अब गांवों में आक्रोश का कारण बनता जा रहा है। क्षेत्र के गावं ठुकरियासर में गत एक माह से पेयजल किल्लत व्याप्त थी। आरएलपी नेता विवेम माचरा ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों द्वारा किल्लत होने की सूचनाएं देने के बाद भी गंभीरता से नहीं लिया गया एवं सुनवाई नहीं की। ऐसे में ग्रामीणों के साथ विभाग के जेईएन, एईएन व एक्सईएन से वार्ता की गई एवं ग्रामीणों के आक्रोश से अवगत करवाया गया। इस पर जलदाय विभाग द्वारा गांव में नई मोटर और नव उपकरणों का सेट भीजवाया गया व पीने के पानी की आपूर्ति शुरू करवाई गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26