गणरजा का भव्य कार्यक्रम होगा आयोजित, थिरकेगे डांडिया, होगा भक्तिरस - Khulasa Online

गणरजा का भव्य कार्यक्रम होगा आयोजित, थिरकेगे डांडिया, होगा भक्तिरस

बीकानेर। शहर में अभी गणगौर को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे है कार्यक्रमों में बालिकाएं व महिलाएं बढ़चढ़ भाग ले रही है। इसी क्रम में श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट के तत्वावधान में भादाणी बगेची गोपेश्वर बस्ती में 2 मार्च शनिवार को शाम 8 बजे एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें महिला मंडल द्वारा गरबा- डांडिया व भक्तिरस होगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी उर्फ डॉलर ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए समाज की सभी महिलाओं को आंमत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम पहली बार होने जा रहा है इसलिए पूरे समाज में उत्साह का माहौल है। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरु कर दी है तथा टीमों को अलग अलग काम सौंपे जा रहे है।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26