Gold Silver

फर्जी तरीके से जमीन बेचकर लाखों रुपये हड़पे

बीकानेर फर्जी तरीके से जमीन बेचकर पांच लाख रुपए हड़पने का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिए सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला शिवबाड़ी निवासी मनमोहन धवल ने शिवबाड़ी निवासी जगदीश पुत्र मंगतूराम, राकेश पुत्र पूनमचंद के खिलाफ दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि उसने इनसे एक जमीन खरीदी तथा पांच लाख रुपए भी दे दिये। शेष राशि बैयनामा करवाने पर देना तय हुआ। जब उसने बैयनामा करवाने के लिए कहा तो आरोपी टालने लगे तथा बाद में पता चला कि उक्त भूमि किसी व्यक्ति के नाम बैयनामा हो रखा है। ऐसे में जब उसने आरोपियों से पांच लाख वापस देने को कहा तो पैसे देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

 

Join Whatsapp 26