स्कूली बस व.सवारी.बस आमने सामने टकराई, बस चालक घायल - Khulasa Online स्कूली बस व.सवारी.बस आमने सामने टकराई, बस चालक घायल - Khulasa Online

स्कूली बस व.सवारी.बस आमने सामने टकराई, बस चालक घायल

बीकानेर।  स्कूली बस से सवारी बस टकराने की आई है। करनी नगर के पास हुई दुर्घटना में सवारी बस लूणकरणसर ने श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रही थी जो सामने आ रही स्कूली बस से टकरा गई। गनीमत रही बस बच्चों को घर छोड़ कर लौट रही थी तभी हादसे का शिकार हो गई। स्कूली बस चालक घायल हुए है वहीं सवारी गाड़ी में दो जने चोटिल हुए है। मौके पर भीड़ हो गई है और तीनों को अस्पताल लाया गया है। ध्यान रहें गत सोमवार को ही यहां एक 10 वर्षीय बालक अरबाज अकाल मौत का शिकार हो गया था ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था को दूरस्त करने की मांग भी उठने लगी है।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26