एक अप्रैल से किसानों को लोन बांटेगी सरकार, विभाग ने तैयारी शुरू की

एक अप्रैल से किसानों को लोन बांटेगी सरकार, विभाग ने तैयारी शुरू की

जयपुर. राजस्थान में सरकार किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये ऋ ण बांटने का फैसला किया है। 1 अप्रैल से सरकार किसानों को ऋ ण बांटेगी। इसके लिए सहकारिता विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। सरकार इस साल 1500 करोड़ के ज्यादा का ऋ ण बांटेगी। सहकारिता विभाग इसके लिए अलग-अलग जिलों की सूची भी तैयार कर ली है।

मरूधरा के किसानों को अब सरकार फ सली ऋ ण वितरण योजना का विस्तार करने जा रही है। सरकार किसानों को अबकी साल 20 हजार करोड़ का फ सली ऋ ण बांटेगी। इससे पहले इस योजना में 16 हजार करोड़ का ऋ ण किसानों को दिया जा रहा था, लेकिन सरकार ने पिछले साल 18,500 करोड़ और इस साल 20 हजार करोड़ का ऋ ण बंटेगा।

दो साल में 3 हजार करोड़ से ज्यादा ऋ ण बांटने का फैसला
सरकार दो साल में 3 हजार करोड़ से ज्यादा ऋ ण बांटने का निर्णय लिया है। पहले राजस्थान में प्रत्येक किसान को अधिकतम 50 हजार का ब्याजमुक्त फ सली ऋ ण दिया जाता था, लेकिन प्रदेश में सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार लगातार ऋ ण की राशि बढ़ाती जा रही है, पचास हजार के बाद 75 हजार फि र 1 लाख तक किसानों को ऋ ण दिया जा रहा है। अब सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिले। चार साल पहले अशोक गहलोत जब सत्ता संभाले थे तो उन्होंने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत दी थी।

बीजेपी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
इस योजना का विस्तार किया जा रहा है। दरअसल, प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सरकार किसानों को ध्यान में रखते हुए ऋ ण की राशि बढ़ाती जा रही है। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस सरकार पर बोझ डालने का आरोप लगा रहा है। बीजेपी का कहना है कि सरकार ऊंचे ब्याज दरों पर लोन लेकर जनता पर बेबझ बोझ बढ़ा रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |