
किसान आन्दोलन को दबाने की कोशिश न करें सरकार,प्रदर्शन कर दी चेतावनी





खुलासा न्यूज,बीकानेर। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की विभिन्न मांगों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा की बीकानेर इकाई ओर से कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा की उच्च स्तरीय जांच करने, गृहमंत्री अमित शाह को पद से बर्खास्त करने, किसानों पर दर्ज झूंठे मुकदमों को वापिस लेने की मांग की गई है साथ ही शांति पूर्वक चल रहे किसान आंदोलन को सरकार द्वारा बलपूर्वक दबाने के कुत्सित प्रयास पर चेतावनी दी गई है।
प्रदर्शन में आए किसानों को शिव लाल गोदारा,रामगोपाल बिश्नोई, बजरंग छिंपा, प्रभु दयाल गोदारा, कालूराम सियाग, जय दयाल डूडी, रामनिवास कूकना आदि ने सम्बोधित किया।वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में प्रत्येक गांव ढाणी तक पहुंच कर आंदोलन को गति देने,सोशल मीडिया पर किसानों की गतिविधियां बढ़ाने, टोल प्लाजा पर उपवास रखना, इत्यादि विषयों पर गम्भीरता व एकजुटता से कार्य करने का प्रस्ताव पारित किया साथ ही आर एस एस, गोदी मीडिया एवं फेक आईडी से किसानों को बदनाम करने वाले भ्रामक प्रचार प्रसार की निंदा की गई।
प्रदर्शन में पूनम चंद भांबू, राम गोपाल सियाग, भँवर लाल गोरछिया, प्रहलाद मार्शल, सीताराम जाखड़,ओम प्रकाश गोदारा, जितेन्द्र कस्वां, प्रेम महरिया,तेजाराम धतरवाल, शिवराज गोदारा, रामदयाल, कृष्ण कुमार, गिरधारी लाल, राधेश्याम सहित अनेकों किसान शामिल रहे।

