सरकार ने जम्मू-कश्मीर से बीएड-बीटीसी करने वाले सभी शिक्षकों को किया बर्खास्त - Khulasa Online सरकार ने जम्मू-कश्मीर से बीएड-बीटीसी करने वाले सभी शिक्षकों को किया बर्खास्त - Khulasa Online

सरकार ने जम्मू-कश्मीर से बीएड-बीटीसी करने वाले सभी शिक्षकों को किया बर्खास्त

बुलंदशहर। जेएंडके से बीएड और बीटीसी कर बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में पदस्थ सभी शिक्षकों को योगी सरकार के आदेश के बाद बर्खास्त कर दिया गया है। इन शिक्षकों पर आरोप है कि इन्होंने जम्मू-कश्मीर से बीटीसी और बीएड की डिग्री ली है, जो एनसीटीई बीएड और बीटीसी कर बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में नौकरी कर रहे 11 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। इन शिक्षकों पर आरोप है कि उनके द्वारा प्राप्त की गई यह डिग्री एनसीटीई से मान्यता प्राप्त नहीं है। योगी सरकार के आदेश पर 11 शिक्षकों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के आदेश पर पिछले वर्षों में बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती की गई थी। उस दौरान विभिन्न राज्यों के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी से बीएड और बीटीसी पास अभ्यर्थियों की भर्ती की गई थी। इनमें जम्मू-कश्मीर से बीएड और बीटीसी करने वाले शिक्षक भी शामिल थे। पिछले दिनों जांच के दौरान इन शिक्षकों की डिग्री को संदिग्ध पाया गया। बताया जा रहा है कि इन शिक्षकों ने जिन कॉलेजों से यह डिग्री हासिल की है, वह एनसीटीई से मान्यता प्राप्त नहीं हैं। दस्तावेजों की जांच के बाद इसका खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि प्रदेशभर में जम्मू-कश्मीर से बीएड और बीटीसी करने वाले शिक्षकों को चिन्हित किया गया था। इसके बाद सरकार के आदेश पर बीएसए ने 11 शिक्षकों का वेतन अक्तूबर में रोक दिया था। साथ ही इन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए थे। अब जांच पूरी होने पर सरकार के आदेश के बाद बीएसए ने इन सभी 11 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है और इसकी रिपोर्ट सरकार और विभाग को भी भेज दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26