इस भीषण गर्मी से सफाई कर्मचारियों को सरकार ने दी बड़ी राहत, देखें खबर - Khulasa Online इस भीषण गर्मी से सफाई कर्मचारियों को सरकार ने दी बड़ी राहत, देखें खबर - Khulasa Online

इस भीषण गर्मी से सफाई कर्मचारियों को सरकार ने दी बड़ी राहत, देखें खबर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में भीषण गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। तेज धूप और लू के चलते अब आम आदमियों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है। इसके बाद सरकार ने प्रदेशभर के सफाई कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए एक पारी की सफाई व्यवस्था को 30 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है। स्थानीय निकाय विभाग के उपनिदेशक विनोद पुरोहित ने बताया- राजस्थान में लगातार गर्मी बढ़ रही है। ऐसे में 30 जून तक प्रदेशभर के सफाई कर्मचारियों को सिर्फ सुबह की पारी में ही सफाई करनी होगी। शाम की पारी में उन्हें सफाई करने नहीं आना पड़ेगा। इसके साथ ही सुबह की पारी में भी उन्हें सुबह 5 बजे बुलाया गया है। ताकि तेज धूप के प्रकोप से प्रदेशभर के सफाई कर्मचारियों को राहत दी जा सके।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26