जिले के इस कस्बे में कल चार घंटे बिजली कटौती, सताएगी गर्मी - Khulasa Online जिले के इस कस्बे में कल चार घंटे बिजली कटौती, सताएगी गर्मी - Khulasa Online

जिले के इस कस्बे में कल चार घंटे बिजली कटौती, सताएगी गर्मी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लूणकरणसर सहित कस्बे के कुछ गांवों में शनिवार को चार घंटे बिजली कटौती रहेगी। जानकारी के अनुसार 33 केवी जीएसएस लूणकरणसर में अति आवश्यक मरम्मत कार्य व रखरखाव के चलते सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी। जिसमें लूणकरणसर, रोझा, फूलदेसर, डेलाना, कालवास, ढाणी भोपालाराम, सहजरासर मे विधुत आपूर्ति बंद रहेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26