
बातों में उलझाकर रुपए व कीमत सामान से भरा थैला किया पार






खुलासा न्यूज बीकानेर। एक व्यक्ति से पैसों सहित थैला लेकर भाग जाने का मामला सामने आया है। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। इस पर चौखुंटी के रहने वाले राधेश्याम प्रजापत ने तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना विनोबा बस्ती में तीन सितम्बर की दोपहर को करीब तीन बजे के आसपास की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि तीन सितम्बर को रविवार के दिन वह अपनी दुकान को ताला लगा रहा था। इसी दौरान आरोपी आए और मौहल्ले के व्यक्ति का नाम लेकर उसे बातों में उलझाया और मौका पाकर दो लोग उसके पास से थैला उठाकर भाग गए। उस थैले में 18 हजार रूपए नकदी, मोबाइल, गाड़ी व गोदाम की चांबी, चांदी के सिक्के थे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


