Truecaller जैसे एप पर काम कर रहा है गूगल, जल्द हो सकता है लॉन्च

Truecaller जैसे एप पर काम कर रहा है गूगल, जल्द हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली। यदि आपको लगता है कि Truecaller आपके लिए परफेक्ट नहीं है तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल जल्द ही Truecaller को कड़ी टक्कर देने के लिए‘Phone by Google’ का नया वर्जन पेश करने की तैयारी कर रहा है, हालांकि गूगल ने आधिकारिक तौर पर नए एप को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। गूगल के इस नए ऑफर के बारे में सबसे पहले 9to5Mac ने खबर दी है। गूगल के इस नए एप का नाम Google Call होगा जो कि कॉलर आईडी और स्पैम प्रोटेक्शन में सक्षम होगा। गूगल के इस एप का एक विज्ञापन यूट्यूब पर भी देखा गया है, हालांकि यह एप अभी तक गूगल प्ले-स्टोर पर लिस्ट हुआ नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि गूगल जल्द ही इस को आधाकारिक तौर पर रिलीज करेगा। यूट्यूब पर देखे गए विज्ञापन में “lets you answer with confidence” कैप्शन का इस्तेमाल किया गया है।
आपको बता दें कि गूगल फोन एप को हाल ही में कॉलर के नाम को पढ़ने समेत कई फीचर्स मिले हैं। गूगल फोन एप नॉन पिक्सल फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अपडेट के बाद इस एप में स्क्रीन लॉक होन पर भी कॉलर के नाम आदि की जानकारी मिलेगी।
गूगल ने इस एप में ऑटो डिलेशन फीचर भी जोड़ा है जिसके बाद 30 दिन से पुराने कॉलर की हिस्ट्री एप से गायब हो जाएगी। फोन एप में “Saved voicemails” का शॉर्टकट भी जुड़ा है। गूगल फोन एप पिक्सल सीरीज के फोन का प्राइमरी डायलर है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |