Gold Silver

ढाणी में लगी आग से सामान जलकर राख, एक गोवंश की मौत

बीकानेर.नोखा के मुकाम की रहवासी ढाणी में शुक्रवार को आग लग गई। आग के कारण झोपड़ा और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। साथ ही आग की चपेट में आने से एक गोवंश की मौत भी हो गई। यह आग रतनाराम विश्नोई की ढाणी में हुआ। आग की सूचना मिलने पर हल्का पटवारी भगवंत लोहार घटनास्थल पर पहुंचे।

Join Whatsapp 26